ऋतुराज बंसत के दौरान डुंडा हर्षिल व बगोरी, जादुंग में मनाये जाने वाला लोसर पर्व हिन्दु पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की मध्य रात्री से प्रारंभ होता है। इस लोक पर्व पर जाड भोटिया समुदाय बौद्ध व स्थानीय परंपरा का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है। लगातार तीन दिनों तक आयोजित होने वाले उत्सव के लिये लोग अपने घरो को खास तौर सजाते हैं तथा लोग गीत एवं पारंपरिक परिधानो के साथा समुदाय के ग्रामीण पहले दिन अपने ईष्ट देव के मंदिर प्रागंण में एकत्रित होते हैं। इस दिन को दीपावली के तौर पर मनाया जाता है।
Category
🗞
News