• 5 years ago
हाथों में लगी महेदी दुल्हन की ओर अरमान उस बक्त तार तार हो गए ,जब दूल्हा पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर डाली ,मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया और बारात को लेकर चलता बना,पीड़ित दुल्हन पक्ष ने दहेज लोभी हैवान दूल्हा समेत 5 लोगो के खिलाफ केश दर्ज करा दिया है, ओर इंसाफ की गुहार लगाई है

#Dowry #Wedding #Firozabad

हुआ यू इटावा जिले से फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में बारात आयी थी ,लड़की के बारात दरबाजे पर पहुची ओर दहेज की मांग बढने लगी ,ओर मांग न पूरी होने पर बरमाला के बाद दूल्हा समेत सभी लोग फरार हो गया ,पुलिस ने केश दर्ज कर लिया है

Category

🗞
News

Recommended