• 9 hours ago
चेन्नई. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘फेंगल’ अगले दो दिनों में तमिलनाडु तट पहुंच जाएगा। इस चक्रवात से पहले ही चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, कडलूर, तिरुवल्लुर,मईलाडुदुरै और नागपट्टिनम में भारी बारिश शुरू हो गई थी। पूर्व घोषणा के तहत चेन्नई और आस-पास के जिलों में बुधवार को स्कूल बंद रहे। महानगर में दिन में बारिश नहीं होने की वजह से सामान्य कार्य यथावत रहा। मौसम विभाग का कहना था कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र देर रात तक चक्रवात फेंगल का रूप ले लेगा। चक्रवात में बदलने में हो रहे विलब से अब एक और 2 दिसबर तक भारी बारिश की आशंका है। चक्रवात को लेकर तटीय जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended