• last year
पटेल मैदान के रिनोवेशन के बाद खेल महाकुंभ-2024 के रूप में पहला खेल आयोजन

अजमेर. नगर निगम की ओर से सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ-2024 का उद्घाटन रविवार को पटेल मैदान में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद खिलाडि़यों ने मशाल लेकर ट्रैक पर मैदान का चक्कर लगाया। इसके बाद अतिथियों द्वारा खेल मशाल प्रज्ज्वलित करने के साथ ही खेलों के शुरू होने का ऐलान किया गया। मैदान पर पुलिस प्रशासन व अजमेर इलेवन के बीच मैैत्री फुटबॉल मैच खेला गया। जिसमें अजमेर इलेवन की टीम 6-2 से विजयी रही।

खेल से सकारात्मक भावना का संचार
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से खेले जाने वाली प्रतियोगिताएं जड़ों से जोड़ती हैं। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की प्रेरणा लेकर सभी को खेलना चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र, समाज, परिवार व स्वयं की उन्नति के बारे में सोचेगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00The flag of Lagannigam
00:02Sir, one flag on this side as well
00:06And after this, there will be five
00:09With music

Recommended