गोपाली चौक से मुख्य टपूकड़ा बस स्टैंड तक नाला अवरूद्ध होने पर ज्ञापन सौंपा

  • last year
गोपाली चौक से मुख्य टपूकड़ा बस स्टैंड तक नाला अवरूद्ध होने पर ज्ञापन सौंपा


भिवाड़ी. गोपाली चौक से मुख्य टपूकड़ा बस स्टैंड तक नाला अवरूद्ध होने पर टपूकड़ा तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार नानूलाल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौपाली चौक से मुख्य टपूकड़ा बस स्टैंड तक करीब 80 लाख की लागत से रोड के दोनों तरफ नाला का निर्माण हो गया लेकिन कुछ समय बाद ही नाला बंद है। बरसात के मौसम को देखते हुए रोड के आस पास के मोहल्ले व मुख्य सड़क पर जल भराव हो जाने से सुनील ठेकेदार, राजेश जांगिड़, विशम्बर वर्मा, आशीष गुप्ता आदि के मकानों में जलभर जाता है। पूर्व में भी एक दो मकानों में दरार आ गई थी। इससे जान माल का व रोड दुर्घटना का खतरा बना रहता है। साथ ही राजकीय उ0 मा0 वि0 टपूकड़ा के पीछे बने नाले में टपूकड़ा नगर पालिका द्वारा चार लाख की लागत लगाकर नया नाला तैयार किया गया है। लेकिन अभी भी उसमें पानी ठैहरा हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर तीन दिनों में नालों की सफाई नहीं शुरू होती है तो कस्बावासी व किसान भाई टपूकड़ा तहसील के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा अलवर उत्तर अध्यक्ष राजकुमार यादव, पूर्व सरपंच ज्ञानचंद, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मसीत सदीक खां, कालू महाजन, अजय गुप्ता, देवेंद्र कुमार, अनूप यादव, राजेश जांगिड़, पहलवान सिंह आदि सैकड़ों कस्बावासी व किसान भाई मौजूद रही।

नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए।

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended