• last year
निघासन खीरी
*संवाददाता वाशिम अहमद*
निघासन खीरी के ग्राम पंचायत बनवीर पुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनबीरपुर में पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि अजय मिश्र टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा धरती पूजन का कार्य कराया गया गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने बताया ग्राम पंचायत बनवीर पुर में लागत निर्माण टंकी 5 करोड़ 60 लाख की लागत से टंकी निर्माण का कार्य पूरा होगा और उन्होंने बताया भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियमावली कार्यों का विवरण बताया और कहां स्वच्छ पानी बनवीर पुर वासियों को हमेशा मिलता रहेगा जिससे बहुत सारी गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा ग्राम प्रधान आकाश मित्तल के कड़ी मेहनत करने से सफलता की कुंजी प्राप्त हुई है पानी की टंकी लगने के लिए जगह बनवीर पुर पंचायत के कोटेदार वीरेंद्र नाग ने अपने खेत में जगह देकर पानी की टंकी लगाने का प्रस्ताव पास किया बनवीर पुर पंचायत के लेखपाल अनुज शुक्ला ग्राम रोजगार सेवक श्याम सिंह बनवीर पुर के सेक्टर प्रमुख अशोक जयसवाल अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित रहे जिससे बनबीरपुर के ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशी की झलक है इस कार्यक्रम में कई ग्राम पंचायतों के प्रधान जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में सम्मिलित रहे संतोष शुक्ला बाल किशोर रामगोपाल आजाद श्याम मोहन अर्जुन गुप्ता नेकू अवस्थी सुखविंदर सिंह विशाल रामविलास रामकुमार विजय शंकर शकील अहमद उर्फ भल्लू सौरभ वर्मा आदि प्रधान लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे

Category

🗞
News

Recommended