• last year
बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा बीकानेर में अतिक्रमण हो रहे है उन पर खूब पंजा चल रहा हैं। कार्ट परिसर के बाहर गारमेंट प्रेस रोड बीकानेर पर तोड़ फोड़ होने पर लोगों की भीड़ लग जाने से कई युवा नेता भी मैदान में उतरे जिन्होंने तोड़ फोड़ होने से नीरज के पवन का पंजा रोका। ओर तोड़ फोड़ नही होने दी। कहा कि यहां यहां तोड़ फोड़ नही होने देंगे। इस उपरांत कोई अधिकारी नही आया।बीकानेर से डॉक्टर आरडी भाटी की रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended