• last year
बीकानेर। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हीरोइन की बड़ी खेप भारत आने वाली हैं। यह खेप भारतीय पोस्ट नेमी चंद के पीछे चक 23केडी के खेत में ड्रोन से की जाएगी इसकी जानकारी बीएसएफ की ब्रांच को मिली थी। दो मैं की रात को बीएसएफ ओर रावला पुलिस की नाकाबंदी के दौरान 23केडी में आधी रात को पंजाब के दो तस्करों को पकड़ा गया। राजपाल सिंह ओर अमरजीत सिंह जो की पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। बीकानेर से डॉक्टर आरडी भाटी की रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended