दिल्ली में शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई। बुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के डेली केसेज क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से नौ लोगों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। डेल्टा की तुलना में कई गुना तेजी से फैलना वाला यह वेरिएंट देशभर तेजी से लोगों को पॉजिटिव कर रहा है। लगभग सभी बड़े महानगरों में नए साल के पहले दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कई गुना की वृद्धि हुई है। राजधानी दिल्ली में हालात टेंशन दे रहे हैं। महज 8 दिन में ही यहां 16 गुना कोरोना केस बढ़ गए हैं। हालात नहीं सुधरे तो और प्रतिबंध लगाने की नौबत आ सकती है।बीते 24 घंटे में दिल्ली में 51 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,716 नए मरीज आए। कोरोना संक्रमित एक मरीज की जान चली गई। एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानी में 1796 केस दर्ज किए गए। 21 मई के बाद एक दिन में मरीजों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। कोरोना से दिल्ली में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 25,108 हो गई है।
Category
🗞
News