साल के पहले ही दिन भक्तो पर आया संकट, वैष्णों देवी में हुई 12 लोगो की मौत।Drishtikon परिवार की तरफ से आपसभी को नये साल मुबारक हो पर नए साल की शुरुवात मे ही एकबड़ा झटका . पहले हीदिन माँ वैष्णों देवी के भक्तो पर आं पड़ा संकट देश-दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी उसी दौरान करीब सवा दो बजे माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ की दर्दनाक घटना हुई। इसमें अभी तक मिली आधिकारिक जानकारी में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 20 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान जुटे हुए हैं। हजारों भक्त साल के पहले दिन मां के दर्शन के लिए वैष्णो देवी भवन पहुंचते हैं।इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। एलजी मनोज सिन्हा ने मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालाँकि अभी भी कोई निष्कर्ष नही निकाला गया है अभी भी वैष्णों देवी के भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हैं। कोरोना का कोई भी पालन नहीं हो पा रहा हैं।
Category
🗞
News