• 4 years ago
Javed Miandad clouting Chetan Sharma for a six off the last ball in the Austral-Asia Cup final in Sharjah in 1986. In the Austral-Asia Cup final, when Miandad thwacked the last ball of the match bowled by Chetan for a six to take his team to a monumental win, it was doom and gloom for fans across the border in India.

क्रिकेट में कॉन्ट्रोवर्सी किंग माने जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद का जन्म 12 जून 1957 को कराची में हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह में एशिया कप का ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला गया था जिसमें जावेद मियांदाद द्वारा लगाए गए छक्के को भारत आज तक नहीं भुला है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच यह यादगार मुकाबला 18 अप्रैल 1986 को खेला गया था। तब मियांदाद ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।

#JavedMiandad #ChetanSharma #B'daySpecial

Category

🥇
Sports

Recommended