Yashasvi Jaiswal Biography : From Selling Panipuri to smashing Double Hundred | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Mumbai’s 17-year-old Yashavi Jaiswal braved hunger, slept in a tent for almost 3 years and on Wednesday smashed the world record for being the youngest double centurion in List A cricket with his 203 against Jharkhand in Vijay Hazare Trophy. Jaiswal has been making waves since breaking into the U-19 squad, and his has been a journey of great sacrifice and hard work, that has enabled him to accomplish his dream of wearing an Indian jersey.

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल की जिंदगी को बखूबी बयाँ करता है. यशस्वी जायसवाल ने जिन हालातों का सामना करते हुए क्रिकेट जगत में अब तक अपनी पहचान बनाई है. वो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. पानी पुरी बेचने से लेकर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम तक का सफर आसान नहीं रहा. ठीक छह साल पहले की बात है. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से क्रिकेटर बनने का सपना लेकर यशस्वी 'सपनों के नगरी' मुंबई आए थे. उस वक्त यशस्वी जायसवाल 11 साल के होंगे. पेट पालने के लिए यशस्वी काल्बादेवी डेयरी में काम करने लगे. लेकिन, उस डेयरी शॉप से उन्हें बहुत जल्द ही बाहर निकाल दिया गया.

#YashasviJaiswal #VijayHazareTrophy #MumbaiRanjiTeam

Category

🗞
News

Recommended