India Vs Australia 3rd Test: Mayank Agarwal Brilliant 76 ( 4x8, 6x1) On debut | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Mayank Agarwal became the first Indian opener to make his debut at the iconic Melbourne Cricket Ground on Boxing Day in the ongoing third Test against Australia on Wednesday.India lost Myanak Agarwal for well-made 76 just before Tea and are 123 for 2 in 54.5 overs. He was brilliant against Lyon and played a couple of attacking shots

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल का यह पदार्पण टेस्ट मैच है। अपने पहली ही मैच में मयंक ने 76 रन की शानदार पारी खेली

#IndiaVsAustralia #MayankAgarwal #BoxingDay #MelbourneTest

Recommended