A carcass, lying two-three hundred meters from Mount Everest, the world's highest mountain peak, has been lying for 24 years. This body belongs to ITBP jawan Shewang Paljor. Who went out to conquer Mount Everest on 10 May 1996 along with his comrades. But he died in a snow storm. The body of Shewang Paljor is identified by its green shoes. Everyone knows them as green shoes.
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट से दो-तीन सौ मीटर नीचे एक शव 24 साल से पड़ा है। ये शव ITBP जवान शेवांग पलजोर का है. जिन्होंने 10 मई 1996 को अपने साथियों के साथ माउंट एवरेस्ट को फतह करने निकले थे। लेकिन वर्फीली तूफान में उनकी मौत हो गई. शेवांग पलजोर के शव की पहचान उसके हरे जूतों से की जाती है. सभी लोग उनको हरे जूतों के नाम से जानते हैं.
#InternationalEverestDay #MountEverest #MysteryGreenBoots
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट से दो-तीन सौ मीटर नीचे एक शव 24 साल से पड़ा है। ये शव ITBP जवान शेवांग पलजोर का है. जिन्होंने 10 मई 1996 को अपने साथियों के साथ माउंट एवरेस्ट को फतह करने निकले थे। लेकिन वर्फीली तूफान में उनकी मौत हो गई. शेवांग पलजोर के शव की पहचान उसके हरे जूतों से की जाती है. सभी लोग उनको हरे जूतों के नाम से जानते हैं.
#InternationalEverestDay #MountEverest #MysteryGreenBoots
Category
🗞
News