rajasthan-hari bhakar from makrana rajasthan martyred-during his first posting
नागौर। बहन की शादी के महीनेभर बाद फौजी भाई तिरंगे में लिपटकर घर लौटा तो कोई पूरा जूसरी गांव रो पड़ा। यह गांव है जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके के शाहपुरा सेक्टर में शनिवार शाम पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए हरि भाकर का।राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील के गांव जूसरी के शहीद हरि भाकर की शहादत पर पूरे देश को गर्व है, क्योंकि महज 21 साल की उम्र में हरि सरहद पर अदम्य साहस दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। सोमवार सुबह जूसरी गांव में सैनिक सम्मान के साथ हरि भाकर का अंतिम संस्कार किया गया।
नागौर। बहन की शादी के महीनेभर बाद फौजी भाई तिरंगे में लिपटकर घर लौटा तो कोई पूरा जूसरी गांव रो पड़ा। यह गांव है जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके के शाहपुरा सेक्टर में शनिवार शाम पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए हरि भाकर का।राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील के गांव जूसरी के शहीद हरि भाकर की शहादत पर पूरे देश को गर्व है, क्योंकि महज 21 साल की उम्र में हरि सरहद पर अदम्य साहस दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। सोमवार सुबह जूसरी गांव में सैनिक सम्मान के साथ हरि भाकर का अंतिम संस्कार किया गया।
Category
🗞
News