Dust strom in Rajasthan after 15 Years speed was 125 km per hour
सीकर। राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान मौसम ने कई रंग दिखाएं हैं। शेखावाटी और इसके आसपास के इलाके में रविवार शाम को धूलभरी काळी-पीळी आंधी आई वहीं जोधपुर समेत कई इलाकों में ओले व बारिश के समाचार हैं।
शेखावाटी के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में रविवार शाम को अचानक रेत का बवंडर देख लोगों के होश उड़ गए थे। मौसम विभाग के अनुसार 110 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से आए रेतीले तूफान के कारण दिन में रात हो गई।
शेखावाटी के लोगों के अनुसार शाम करीब पौने पांच बजे अचानक धूलभरी काळी-पीळी आंधी आई, जिससे पांच मिनट तक अंधेरा छाया रहा और करीब 37 मिनट तक आसमां में रेत का गुब्बार नजर आया।
सीकर। राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान मौसम ने कई रंग दिखाएं हैं। शेखावाटी और इसके आसपास के इलाके में रविवार शाम को धूलभरी काळी-पीळी आंधी आई वहीं जोधपुर समेत कई इलाकों में ओले व बारिश के समाचार हैं।
शेखावाटी के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में रविवार शाम को अचानक रेत का बवंडर देख लोगों के होश उड़ गए थे। मौसम विभाग के अनुसार 110 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से आए रेतीले तूफान के कारण दिन में रात हो गई।
शेखावाटी के लोगों के अनुसार शाम करीब पौने पांच बजे अचानक धूलभरी काळी-पीळी आंधी आई, जिससे पांच मिनट तक अंधेरा छाया रहा और करीब 37 मिनट तक आसमां में रेत का गुब्बार नजर आया।
Category
🗞
News