• 6 years ago
Highest Hanuman Temple built in Panjra village of Udaypura tehsil of Raisen

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के ग्राम पांजरा के हनुमान मंदिर मठी में विशाल हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो मप्र के सबसे विशाल मंदिरों में से एक होगा।

तीन करोड़ रुपए हो चुके हैं खर्च

84 खम्भों पर 12 हजार 500 वर्ग फीट में बनाए जा रहे इस हनुमान मंदिर का वर्ष 2017 से निर्माण कार्य जारी है। अब तक करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके निर्माण पर कुल 24 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। खास बात है कि यह राशि हनुमान भक्तों ने जन सहयोग से एकत्रित की है।

रायसेन जिले में हनुमानजी के अनेक मठ

मंदिर का निर्माण महंत राम कृपाल दास महाराज की देखरेख में हो रहा है। रामकृपाल दास महाराज के अनुसार रायसेन जिले में संकटमोचन हनुमानजी महाराज के अनेक मठ हैं। इनमें एक पांजरा के पास स्थित मठीधाम भी शामिल है। यहां भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Category

🗞
News

Recommended