ससुराल आते ही दुल्हन ने पहली बार बनाई चाय, दूल्हे समेत सब हो गए बेहोश

  • 5 years ago
Looteri Dulhan Missing after 48 hours of marriage from Jhansi

टीकमगढ़। घर शादी की खुशियों से सराबोर था। हर कोई नवनवेली दुल्हन के स्वागत-सत्कार को लेकर उत्साहित था। इस बीच दुल्हन शाम को ने सबके चाय बनाई। फिर जो हुआ उसकी परिवार में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरसअल, यह दुल्हन लुटेरी निकली और चाय में जहरीला पदार्थ देकर सबको बेहाशे कर दिया। फिर नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई। मामला मध्यप्रदेश के झांसी जनपद का है।

पृथ्वीपुर थाना इलाके के गांव लिदबाहा निवासी बलवीर यादव ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। उसके परिवार ने एक दलाल से सम्पर्क किया। दलाल ने दो दिन पहले 60 हजार रुपए लेकर झांसी जनपद के बरुआसागर मंदिर में एक युवती से उसकी शादी करवा दी। शादी के महज 48 घंटे बाद शाम को दुल्हन ने पूरे परिवार के लिए चाय बनाई। चाय दुल्हा बलवीर, उसके माता-पिता और भाई ने पी थी।

दुल्हन के हाथ से चाय पीने के बाद सभी को नींद आने लगी और वे सो गए। सुबह पड़ोसियों ने इनके घर पर कोई हलचल नहीं देखी तो किसी अनहोनी की आशंका में घर पहुंचे तब बलवीर और उसके परिजन अचेत अवस्था में पड़े मिले। दुल्हन घर से गायब थी। पड़ोसियों ने इनका डॉयल 100 की मदद से पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां से गंभीर हालात में बलवीर को मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।