• 6 years ago
bareilly up police placed yamraj statue in the place of shanidev statue in temple

दुनियाभर में न्याय के देवता के रूप में पहचान रखने वाले शनि देव के साथ बरेली पुलिस मज़ाक दिया। यहां बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के धोपा मंदिर से भगवान शनि की मूर्ति चोरी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर और विवाद की स्थिति से बचने के लिए एक नई प्रतिमा स्थापित करा दी लेकिन जल्दबाजी में पुलिस ने शनि देव की जगह यमराज की मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित करा दी। मंदिर के पुजारी को जब पूरी बात समझ आई तो पुजारी ने पुलिस पर भक्तों को गुमराह करने आरोप लगाया। मिली जानकारी के मुताबिक मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के का है। मंदिर के पुजारी मौनी बाबा के अनुसार सोमवार की रात धोपामंदिर से किसी खुरापाती शख्स ने शनि देव की मूर्ति चोरी कर ली थी। मूर्ति चोरी की खबर की जानकारी होने पर कैंट पुलिस के दो सिपाही आए और मंदिर से जुड़े लोगों से जानकारी जुटाई। इसी दौरान पुलिस ने मूर्ति बनाने वाले से सम्पर्क किया। रात को किसी समय मंदिर में मूर्ति लगवाकर चले गए। सुबह को जब मंदिर के पुजारी भक्तों के साथ मंदिर पहुंचे तो उन्हें महसूस हुआ कि मंदिर लगी मूर्ति शनि देव की नहीं है

Category

🗞
News

Recommended