• 6 years ago
Three killed in storm in Sambhal
संभल। इन दोनों यूपी के कई जिलों में तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है। संभल में तूफान के कारण महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि वन संपदा और बिजली विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार की रात आये तेज तूफान के कारण हर तरफ भारी नुकसान हुआ है।

शुक्रवार रात आई तेज आंधी ने जमकर क‌‌हर बरपाया। नखासा थाना क्षेत्र के रूकनुद्वीन सराय निवासी हबीब उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल बहीद सार्वजनिक चौराहे पर खड़ा था। आंधी में अचानक कहीं से टीन उड़कर आ गई। टीन हबीब की गर्दन पर जा लगी जिससे उसकी गर्दन से खून बहने लगा। कुछ देर बाद मौके पर मौत हो गई। उधर असमोली थाना क्षेत्र के गांव राया खुर्द निवासी आशा पत्नी ललवीर तेज आंधी में पशुओं को बांधने के लिए गई थी। इस बीच आंधी आने से महिला के ऊपर दीवार गिर गई। महिला की मौके पर मौत हो गई।

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव मुसापूर निवासी मुस्तफा (20वर्ष) पुत्र जरीफ के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद लेकर पहुंचे जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तेज आंधी से जिलेभर के 19 बिजलीघरों क्षेत्र के लगभग 650 खंभे टूटकर गिर गए। 394 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। बिजली विभाग के अधिकारी आपूर्ति को ठीक कराने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended