• 5 years ago
यह है मौसम कमाल का, धूप और बारिश दोनों एक साथ
#lockdown #mausam #barish #dhoop
मेरठ में मौसम कमाल दिखा रहा है। कहीं धूप और बारिश दोनों एक साथ हो रही है तो कहीं धूप और सूरत की तल्खी से लोग बेहाल होने लगे हैं। पिछले दो दिनों से गर्मी की रफ्तार अचानक से बढ गई है। इस समय आसमान से काले बादल गायब हो गए हैं। जो थोड़े बहुत दिखाई भी दे रहे हैं वे सूर्य की किरणों के तेज को रोकने असफल साबित हो रहे हैं। उमस भरी गमी ने मई-जून जैसा कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों को इससे बेचैनी भी होने लगी है। फिलहाल कुछ दिन तक मौसम में तल्‍खी बनी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
शनिवार यानी 15 अगस्त के पहले कुछ दिन तक काफी राहत थी। आसमान में छाए काले और घने बादलों से बारिश हो रही थी। लगातार कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश ने मानो तपते बदन को राहत दी थी। बारिश के कारण तापमन में कमी आई और राहत मिली। दो-तीन दिन तक राहत के बाद मौसम फिर बदलने लगा है। शनिवार के बाद से मेरठ और पश्चिम उप्र के आसमान से काले बादल एकदम से गायब ही हो गए। स्वतंत्रता दिवस पर के दिन मौसम साफ था। आसमान पर हल्‍के बादल रहे। इससे सूर्य और बादलों में लुकाछिपी का खेल दिन भर चलता रहा। हालांकि उमस बरकरार थी। सारी रात बीत गई लेकिन बारिश एकदम नहीं हुई

Category

🗞
News

Recommended