शरारती तत्वों ने तीन बाइकों में लगाई आग, यह है मामला
#Sararati tatvo ne #3 bike me #lagaya aag
खबर चंदौली से है यह अल सुबह रेलवे कालोनी मैदान के गेट पर तीन बाइको में आग लगने की घटना से हड़कम्प मच गया । सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई । अल सुबह रेलवे मैदान के बाहर बाइक खड़ी कर मैदान में कुछ लोग फुटबॉल खेलने गए थे । इसी दौरान ये घटना हुई है । घटना में एक अधिवक्ता की भी बाइक जल गई । घटना लोगो मे काफी आक्रोश है । दरसल मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे इंच्चियूट कॉलोनी के मैदान में आसपास के लोग सुबह मोर्निंग वाक और फुटबॉल क्रिकेट खेलने आते है । आज सुबह भी कुछ लोग रेलवे मैदान के गेट पर बाइक खड़ी कर मैदान में फुटबाल खेल रहे थे । इसी दौरान किसी शरारत तत्व ने गेट पर खड़ी तीन बाइको में आग लगा दी । सुबह कोहरा था कोई देख नही पाया कि आग किसने लगाई । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और तीनो बाइक धु धु कर जलने लगी । मैदान में फुटबॉल खेल रहे लोग भी मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी । इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोग आग बुझाने में जुट गए । हालांकि पुलिस जब तक पहुची आग लगभग शांत हो गयी और स्थानीय लोगो ने ख़ुद ही आग पर काबू पा लिया । पीड़ित अधिवक्ता तनवीर फरीदी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ।
#Sararati tatvo ne #3 bike me #lagaya aag
खबर चंदौली से है यह अल सुबह रेलवे कालोनी मैदान के गेट पर तीन बाइको में आग लगने की घटना से हड़कम्प मच गया । सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई । अल सुबह रेलवे मैदान के बाहर बाइक खड़ी कर मैदान में कुछ लोग फुटबॉल खेलने गए थे । इसी दौरान ये घटना हुई है । घटना में एक अधिवक्ता की भी बाइक जल गई । घटना लोगो मे काफी आक्रोश है । दरसल मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे इंच्चियूट कॉलोनी के मैदान में आसपास के लोग सुबह मोर्निंग वाक और फुटबॉल क्रिकेट खेलने आते है । आज सुबह भी कुछ लोग रेलवे मैदान के गेट पर बाइक खड़ी कर मैदान में फुटबाल खेल रहे थे । इसी दौरान किसी शरारत तत्व ने गेट पर खड़ी तीन बाइको में आग लगा दी । सुबह कोहरा था कोई देख नही पाया कि आग किसने लगाई । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और तीनो बाइक धु धु कर जलने लगी । मैदान में फुटबॉल खेल रहे लोग भी मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी । इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोग आग बुझाने में जुट गए । हालांकि पुलिस जब तक पहुची आग लगभग शांत हो गयी और स्थानीय लोगो ने ख़ुद ही आग पर काबू पा लिया । पीड़ित अधिवक्ता तनवीर फरीदी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ।
Category
🗞
News