करमोही नदी स्थिज एनीकट पर मगरमच्छ की सूचना, वायरल वीडियो ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को छकाया

  • last month
करमोही नदी स्थिज एनीकट पर मगरमच्छ की सूचना, वायरल वीडियो ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को छकाया
धरियावद. धरियावद नगर के प्रतापगढ़ मार्ग स्थित करमोही नदी एनीकट पर रविवार रात्रि को मगरमच्छ दिखाई देने के वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर आने से हडक़म्प मच गया। इसके बाद सोमवार अल सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन कुछ घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद भी टीम को मगरमच्छ नहीं मिला। वन विभाग कार्यालय के अनुसार बीती रविवार रात्रि को नगर के कुछ सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर नदी एनीकट पर मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिली। जिसके बाद सोमवार सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर रामलाल भील के निर्देश पर एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान नदी एनीकट में अधिक पानी भरा होने से अभियान में परेशानी हुई। जिसके बाद सूचना पर सिंचाई विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और एनीकट में जमा पानी के लेवल को कम करने के लिए गेट खोलकर पानी की निकासी की। लेकिन सीतामाता अभयारण्य से करमोही नदी में पानी की लगातार आवक जारी रहने एवं अधिक जल भराव गहराई होने से रेस्क्यू अभियान सफल नहीं हो सका। वही वन विभाग ने आमजन से एनीकट पर सावधानी सतर्कता बरतने की अपील की है। रेस्क्यू टीम में महेंद्रसिंह चौहान, जावंत्री मीणा, रूपलाल, मोड़सिंह गायत्री मौजूद थे।

Recommended