• 3 years ago
धर्म और ज्योतिष में भी काला धागा (kala dhaga) पहनने के कई फायदे बताए गए हैं. इसका संबंध सीधे शनि देव से होता है. हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल शनि जयंती 30 मई को है. ऐसे लोग जिनकी कुंडली में शनि दोष (shani dosh) हो या जो शनि की साढ़े साती-ढैय्या से ग्रसित हों. उन्‍हें इस दिन कुछ जरूर उपाय कर लेने चाहिए. इन उपायों में काला धागा धारण करना भी शामिल है. 
 
#ShaniJayanti2022 #ShaniJayanti2022KalaDhaga  #ShaniJayanti2022KalaDhagaUpay #NewsNationShraddha

Recommended