• 4 years ago
March 1, 2003 was when Sachin Tendulkar decided to tease regular prankster Virender Sehwag a little. Incidentally, it was minutes before the two walked out to chase down a stiff total vs Pakistan in a World Cup match. That Tendulkar innings set up India’s fourth successive win over Pakistan in World Cup cricket. It was a brilliant innings, a once in a generation kind. That 98 off 75 balls will forever be one of the greatest World Cup innings of all time, at least by an Indian”

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हों. लेकिन, क्रिकेट ने कभी उन्हें छोड़ा है. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किये और कई यादगार पारी भारत के लिए खेले. आज उनके जन्मदिन पर आपको बताने जा रहे हैं सचिन की उस पारी के बारे में जब तेंदुलकर ने पाकिस्तान सहित शोएब अख्तर को रूला दिया था. तो चलिए शुरू करते हैं. 1 मार्च 2003 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर दर्शकों का उत्साह आसमान पर था. पूरे देश में त्योहार का माहौल था. तैयारियां एक दिन पहले से शुरू हो गई थी. हर कोई इस पल का गवाह बनना चाह रहा था. भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने. वो भी विश्वकप में.

#SachinTendulkar #Pakistan #TeamIndia

Category

🥇
Sports

Recommended