• 4 years ago
कुछ कलाकार अपने जीवन काल में लीजेंड बन जाते हैं. दिलीप कुमार भी उनमें से एक हैं। मोहम्मद यूसुफ़ खान या उनके स्क्रीन नाम दिलीप कुमार से बेहतर कलाकार कोई नहीं है... जिन्होंने पिछले पांच दशकों में महापुरुष की तरह सेल्युलाइड फर्म को मजबूत किया है... वो प्रसिद्धि के उस शिखर पर हैं जहां पर पहुंचना आज हर किसी का सपना सा हो गया है... इसके साथ ही वो कई पीढ़ियों से घिरे प्रशंसकों के दिलों में भी एक बुलंद पद पर हैं… लाखों दिलों पर राज करने के साथ- साथ उन्होंने अपने आकर्षण और रोमांटिक शैली में भी खिलाड़ी रहे हैं....
#dilipkumar #bollywood #legend #sairabanu #kaminikaushal #peerlessiconinspiringgenrations #bloomsbury #bloomsburyindia #trinetrabajpai #anshulabajpai #aarzoo #shabnam #deedar #andaaz #aan #daag # devdas #nayadaur #yahudi #shakti #kranti #insaniyat #amar #halchal #mela #tarana #footpath

Category

😹
Fun

Recommended