• 5 years ago
Raghuveer Singh from royal family of sirohi claim About descendants of shri-ram


राेही। भगवान श्रीराम के वंशज होने की राजस्थान के पूर्व राजघरानों में होड़ सी लगी हुई है। जयपुर और उदयपुर के पूर्व राजघरानों के बाद अब सिरोही के राजपरिवार ने भी दावा किया है कि वे भगवान श्रीराम के वंशज हैं।

सिरोही के पूर्व महाराजा रघुवीर सिंह का तो यहां तक कहना है कि उनके पास 100 वंशजों की पूरी सूची है और यदि सुप्रीम कोर्ट उन्हें बुलाती है तो वे सबूतों के साथ पेश होंगे। उनकी ओर से यह भी दावा है कि राजस्थान श्रीराम के वंशजों की कर्मभूमि है।

इसलिए कर रहे वंशज होने का दावा

दरअसल, 5 अगस्त 2019 से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर नियमित सुनवाई शुरू हुई थी। 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की ओर से भगवान राम के वकील से यह पूछा गया कि अयोध्या या फिर दुनिया में कहीं भगवान राम का वंशज है या नहीं? इस पर वकील की ओर से यह जवाब दिया गया कि हमें इसकी जानकारी नही है, लेकिन पहले राजस्थान के जयपुर और फिर उदयपुर राजपरिवार के बाद सिरोही राजघराने की ओर से उनके वंशज होने का दावा किया जा रहा है।

Category

🗞
News

Recommended