Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/29/2018
Queen of the Netherlands visit Lisadi village of Meerut

मेरठ। यूरोपियन देश नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा मंगलवार को मेरठ के लिसाड़ी गांव पहुंची। उन्होंने छोटे स्तर पर स्पोर्ट्स कारोबार से जुड़े लोगों से बातचीत की। बैंक अकाउंट, कैशलेस ट्रांजेक्शन और लोन लेने के बाद हुए फायदे के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महारानी यहां बनने वाली पिंक लेदर की गेंद और कारीगरों की कलाकारी पर फिदा हो गईं। वहीं, महारानी की एक झलक पाने और फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा दिल्ली और इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे मेरठ के लिसाड़ी गांव पहुंचीं। कार से उतरकर करीब 400 मीटर पैदल चलकर वह आयोजन स्थल तक पहुंची। रास्ते में मिले कुछ लोगों से उन्होंने बातचीत भी की। बातचीत के लिए एक ट्रांसलेटर उनके साथ मौजूद रहा। नीदरलैंड की महारानी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नीदरलैंड दूतावास, सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी, एलआईयू और पुलिस प्रशासनिक-अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटे रहे। जिस मकान में महारानी मौजूद थी। वहां पर भारतीय सुरक्षा के साथ-साथ नीदरलैंड के सुरक्षा कर्मियों के कभी सुरक्षा रही।

Category

🗞
News

Recommended