• 6 years ago
वाराणसी. भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है। पुरवा हवा संग बादलों ने राहत की जगह उमस बढ़ा दी है। गर्मी से निजात पाने को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने सोमवार को अस्सी घाट पर गंगा में प्रवेश कर भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए शहनाई और वाद यंत्रों से साधना किया। सूर्यदेव को अपनी तपिश कम करने की गुजारिश भी की। 

मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक

प्रसन्ना ने बताया कि इंद्र को प्रसन्न करने के लिए राग मेघ प्रस्तुत किया है। मां गंगा को मनाने के लिए नारियल बलि के बाद दुग्धाभिषेक किया। मां के माध्यम से आराधना कर बाबा विश्वनाथ से कामना किया कि, गर्मी से निजात दिलाएं। 

Category

🗞
News

Recommended