• 7 years ago
Seven year old child murdered in Sultanpur

सुल्तानपुर। डिजिटल इंडिया के दौर में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें तंत्र-मंत्र पर अंधविश्वास है। इसी अंधविश्वास के चलते सुल्तानपुर में सात साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्योपितों ने शव को तालाब किनारे फेक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मामला सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव का है। यहां शुभम अपनी मौसी के घर गर्मियों की छुटटियां मनाने के लिए आया हुआ था। शुभम मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह शुभम का शव तालाब के किनारे पड़ा हुआ मिला। तालाब के पास शव मिलने से गांव सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था।

Category

🗞
News

Recommended