talented banana seller Uses Exceptional Skill To Persuade Buy his banana.
नई दिल्ली। दुकान चलाना या फिर कोई सामान बेचना बेहद मुश्किल काम माना जाता है। इस काम में लगने के लिए काफी मेहनत के साथ समय भी देना पड़ता है। इतना ही नहीं दुकानदार के व्यवहार का भी ग्राहकों पर असर होता है। आखिर कैसे दुकान चलाने वाला शख्स ग्राहकों को लुभाएगा ये एक तरह से उसकी कला पर निर्भर करता है। हम इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक दुकानदार का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो केला बेचने वाले एक दुकानदार का है। इसकी खूबी ये है कि केला बेचने के लिए ये शख्स बॉलीवुड के गानों का इस्तेमाल करता है। उसका ये अंदाज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। केले बेचने के लिए कभी ये शख्स बॉलीवुड के सॉन्ग 'ऐसे ना मुझे तुम देखो...' को अपने अंदाज में बदल कर 'ऐसे ना मुझे तुम देखो, केले के करीब आओ, ये 20 के 12 केले हैं दो दर्जन ले जाओ" बना देता है।
इसके अलावा ये दुकानदार बॉलीवुड के एक और सॉन्ग 'मेरे रस्के कमर' को भी अपने हिसाब से बदलकर केले बेचने के लिए इस्तेमाल करता है। बॉलीवुड के गानों पर केले बेचने वाला ये दुकानदार पाकिस्तान का रहने वाला है। उसके खास स्टाइल की वजह से ग्राहक भी उसे पसंद करते हैं।
नई दिल्ली। दुकान चलाना या फिर कोई सामान बेचना बेहद मुश्किल काम माना जाता है। इस काम में लगने के लिए काफी मेहनत के साथ समय भी देना पड़ता है। इतना ही नहीं दुकानदार के व्यवहार का भी ग्राहकों पर असर होता है। आखिर कैसे दुकान चलाने वाला शख्स ग्राहकों को लुभाएगा ये एक तरह से उसकी कला पर निर्भर करता है। हम इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक दुकानदार का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो केला बेचने वाले एक दुकानदार का है। इसकी खूबी ये है कि केला बेचने के लिए ये शख्स बॉलीवुड के गानों का इस्तेमाल करता है। उसका ये अंदाज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। केले बेचने के लिए कभी ये शख्स बॉलीवुड के सॉन्ग 'ऐसे ना मुझे तुम देखो...' को अपने अंदाज में बदल कर 'ऐसे ना मुझे तुम देखो, केले के करीब आओ, ये 20 के 12 केले हैं दो दर्जन ले जाओ" बना देता है।
इसके अलावा ये दुकानदार बॉलीवुड के एक और सॉन्ग 'मेरे रस्के कमर' को भी अपने हिसाब से बदलकर केले बेचने के लिए इस्तेमाल करता है। बॉलीवुड के गानों पर केले बेचने वाला ये दुकानदार पाकिस्तान का रहने वाला है। उसके खास स्टाइल की वजह से ग्राहक भी उसे पसंद करते हैं।
Category
🗞
News