आगर मालवा में बियर का बचा हुआ अंश (बियर बटा) खिलाने से 8 भैंसों की मौत हो गई। आगर मालवा में कुछ किसानों ने अपनी भैंसों को बियर बनाने की प्रक्रिया का बचा हुआ अंश खिलाया, जिसे स्थानीय भाषा में ’बियर बटा’ कहा जाता है। थोड़ी देर बाद भैंसों ने बीमारी के लक्षण दिखाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते 8 भैंसों की मौत हो गई। पशु चिकित्सकों का मानना है कि बियर बटा में अल्कोहल की मात्रा अधिक होने के कारण भैंसों के शरीर में विषाक्तता फैल गई, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने पशुओं को ऐसा कोई भी पदार्थ न खिलाएं जिसमें अल्कोहल की मात्रा होती है।
Category
🗞
News