Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11/12/2020
जब सैयां भये कोतवाल, तो अब डर कहे का...
#Police #Khuleyam #Chal Raha jua
ललितपुर। कहावत है कि "जब सैंया भए कोतवाल....... तो अब डर काहे का" यह उस समय चर्चा चरितार्थ हुई जब ज्वारी और पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते नजर आए। तो फिर यह कहना अनुचित नहीं होगा क्योंकि जुआरियों की जुगलबंदी पुलिसकर्मियों के साथ अच्छी जम रही है। जुआरियों और पुलिसकर्मियों का एक साथ बैठकर जुआ खेलने का ताजा मामला पुलिस के हेड क्वार्टर पुलिस लाइन की कैंटीन का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में स्थित खाने-पीने का कैंटीन नामक एक दुकान किसी ठेकेदार को ठेके पर दी गई है। जहां पर कुछ पुलिसकर्मी जुआरियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे । तभी वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही पुलिस कर्मियों का जुआरियों के साथ बैठकर जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है और ना ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही अमल में लाई गई है। इस मामले में देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस के आला अधिकारी जुआरियों के साथ बैठकर जुआ खेलने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही अमल में लाते हैं या फिर इस मामले को यूंही रफा-दफा कर दिया जाता है।

Category

🗞
News

Recommended