संभल के वायरल वीडियो में जिस युवक की हुई थी हत्या, वह जिंदा वापस लौटा, बताई हकीकत

  • 6 years ago
sambhal man who's shown in viral video return home and told the truth

संभल। कुछ दिन पहले संभल के चन्दौसी में रहने वाले चरण सिंह के परिवार में वायरल वीडियो ने कोहराम मचा डाला था लेकिन अब वीडियो में कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर मार डालने वाला युवक अचानक घर वापस आ गया जिसके बाद घर के लोग खुश तो हैं लेकिन अचंभित भी हैं, क्योंकि चरण सिंह के परिवार के लोगों द्वारा वायरल वीडियो में लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से मार गए युवक की पहचान दिल्ली रहने वाले अपने अजब सिंह के रूप में की थी जो पिछले 7-8 महीने से दिल्ली से लापता था। परिवार के लोगों ने वीडियो में दिखाई दिए युवक को अजब सिंह बताकर पुलिस में रिपोर्ट तक करा डाली थी जिसकी जांच पुलिस कर रही थी आज कोतवाली पहुंचे अजब सिंह को पूछताछ के बाद घर भेज दिया गया। जिला संभल के चंदौसी में कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले चरण सिंह ने कोतवाली पहुंचकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो दिखाया वीडियो में 4-5 लोग एक युवक को लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से मार रहे थे। पिटने वाला युवक चीख रहा है। पिटने वाले युवक की पहचान चरण सिंह व परिवार के लोगों ने बेटे अजब सिंह के रूप में की जो दिल्ली में रह रहकर काम कर रहा था और पिछले 7-8 महीनों से लापता था। अचानक उनके बेटे बंटी ने मोबाइल पर आए एक वीडियो को देखा जिसमें कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों से मार रहे हैं और वो चीख रहा है।