मंजू देवी बतौर कुली काम करने वाली उत्तर-पश्चिम रेलवे की पहली महिला हैं। वह जयपुर रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करती हैं। पुरुष कुलियों की तरह वे भी यात्रियों का भारी से भारी सामान रेल से स्टेशन के बाहर तक ले जाती हैं। मंजू देवी किसी भी मायने में अपने पुरुष कुली साथियों से कम नहीं हैं। इसी वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनकी कहानी सुनके भावुक हो गए थे।
https://www.livehindustan.com/national/story-life-story-of-northern-western-indian-railways-first-femal-coolie-manju-devi-1986352.html
https://www.livehindustan.com/national/story-life-story-of-northern-western-indian-railways-first-femal-coolie-manju-devi-1986352.html
Category
🗞
News