• 6 years ago
Nagaur Kheenvsar Nattionl Player Sister prakash Choudhary And Sundar Choudhary Success story

नागौर, राजस्थान, खींवरसर, सुथारों की ढाणी, खेल, हॉकी, शॉट पुट जैवेलियन थ्रो, नागौर की खिलाड़ी बहनें, नेशनल प्लेयर, राजस्थानी लड़की, प्रकाश चौधरी, सुंदर चौधरी

दिव्यांग सुमन के पैदा हुई 2 बेटी, दोनों बनी नेशनल प्लेयर, पदकों से भर दिया घर

राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर उपखंड की सुथारों की ढाणी की प्रकाश चौधरी व सुंदर चौधरी राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। गरीब परिवार की ये दो बहनें नेशनल लेवल पर अनेक राजस्थान का नाम रोशन कर चुकी हैं। जानिए इनकी स्टोरी।


खीवंसर (नागौर)। यह उदाहरण है गरीबी को मात देकर बुलंदियां छू लेने का। छोटी सी ढाणी से निकलकर नेशनल चैम्पियन बनने और घर को पदकों से भर देने का।

जज्बा, हौसला और गर्व करने वाली यह पूरी कहानी जाननी है तो चले आईए राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर उपखण्ड। यहां की सुथारों की ढाणी की दो बेटियों ने वो कर दिखाया जो अक्सर दो बेटे भी नहीं कर पाते हैं।

Category

🗞
News

Recommended