Madhya Pradesh में युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन की कई बोगियां और फिर ये हुआ । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
There are often cases of people getting off the moving train coming out. After getting into the grip, people get accident. Filling a young man with a moving vehicle and feeding the water has cost dearly when his balance has become impaired and got hit by the train. The case is from Burhanpur railway station. Sanjay Gautam, resident of Uttar Pradesh's Narayanpur district Sultanpur was going home. He was boarding the Saket Express from Nasik Road. When the train stayed at Burhanpur railway station, he landed on the platform to fill the water.

अक्सर चलती ट्रेन से लोगों के उतरने के मामले सामने आते रहते है। जिसकी चपेट में आने के बाद लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है । एक युवक को चलती गाड़ी से उतरकर पानी भरना उस समय मंहगा पड़ गया है जब उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया। मामला बुरहानपुर रेलवे स्टेशन का है। उत्तर प्रदेश के नारायणपुर जिला सुल्तानपुर का रहने वाला संजय गौतम घर जा रहा था। वह नासिक रोड से साकेत एक्सप्रेस में सवार हुआ था। जब ट्रेन बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वह पानी भरने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गया।

Category

🗞
News

Recommended