In a major relief for commuters, the local train services in Mumbai will resume for everyone from Monday. The announcement in this regard was made by Union railways minister Piyush Goyal on Friday after the Maharashtra government proposed to resume the services for all commuters.
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के संचालन को लेकर राहत की खबर है. 10 महीने बाद मुंबई की लोकल ट्रेन आम जनता के लिए खुल गई है। एक फरवरी से शुरू हुई इस लोकल ट्रेन के बाद स्टेशनों पर खोई हुई रौनक वापस लौटती हुई नजर आ रही है। काफी दिनों से आम जनता को लोकल ट्रेन में यात्रा की परमिशन का इंतजार था। जो अब पूरा हो हुआ है। इस खबर ने मुंबईवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। वहीमुंबई का दादर स्टेशन पर भी आज अच्छी खासी भीड़ सुबह के समय नजर आई।
#Mumbai #LocalTrain #Passengers #DadarRailwayStation
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के संचालन को लेकर राहत की खबर है. 10 महीने बाद मुंबई की लोकल ट्रेन आम जनता के लिए खुल गई है। एक फरवरी से शुरू हुई इस लोकल ट्रेन के बाद स्टेशनों पर खोई हुई रौनक वापस लौटती हुई नजर आ रही है। काफी दिनों से आम जनता को लोकल ट्रेन में यात्रा की परमिशन का इंतजार था। जो अब पूरा हो हुआ है। इस खबर ने मुंबईवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। वहीमुंबई का दादर स्टेशन पर भी आज अच्छी खासी भीड़ सुबह के समय नजर आई।
#Mumbai #LocalTrain #Passengers #DadarRailwayStation
Category
🗞
News