alwar/jodhpur-howrah-express-stop-due-to-owl-in-alwar-rajasthan
अलवर। हवाई जहाज के पक्षियों के टकराने के कारण आपात लैडिंग के मामले तो खूब सुने थे, मगर यहां तो एक उल्लू ने ट्रेन रोक दी। मामला राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली इलाके का है। यहां पर बुधवार सुबह हावड़ा एक्सप्रेस से उल्लू टकरा गया था। उल्लू के टकराने के बाद इंजन में लगा कांच टूट गया। घटना के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से चली।
मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल उल्लू को कब्जे में ले लिया। उसे पशु चिकित्सालय भेजा गया। सुबह दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। जोधपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन 12308 सुबह करीब 4.15 बजे अलवर जिले के खेड़ली के पास से गुजर रही थी।
अलवर। हवाई जहाज के पक्षियों के टकराने के कारण आपात लैडिंग के मामले तो खूब सुने थे, मगर यहां तो एक उल्लू ने ट्रेन रोक दी। मामला राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली इलाके का है। यहां पर बुधवार सुबह हावड़ा एक्सप्रेस से उल्लू टकरा गया था। उल्लू के टकराने के बाद इंजन में लगा कांच टूट गया। घटना के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से चली।
मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल उल्लू को कब्जे में ले लिया। उसे पशु चिकित्सालय भेजा गया। सुबह दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। जोधपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन 12308 सुबह करीब 4.15 बजे अलवर जिले के खेड़ली के पास से गुजर रही थी।
Category
🗞
News