mathura kasganj passenger train caught fire uttar pradesh
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्लेटफार्म संख्या 9 पर खड़ी मथुरा कासगंज पैसेंजर बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। प्लेटफार्म पर खड़ी मथुरा कासगंज पैसेंजर की बोगी संख्या 07535 में अचानक आग गई। ट्रेन से धुंआ उठता देख स्टेशन पर भगदड़ मच गई ट्रेन में आग की सूचना पर रेलवे अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग बुझती उससे पहले ही बोगी की छत और सीटें पूरी तरह जल चुकी थी। आग बुझाने के बाद जली हुई बोगी को ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं गनीमत ये रही कि ट्रेन ख़ाली खड़ी हुई थी। रात्रि 9 बजे के करीब गाड़ी मथुरा से कासगंज के लिए रवाना होती है।
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्लेटफार्म संख्या 9 पर खड़ी मथुरा कासगंज पैसेंजर बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। प्लेटफार्म पर खड़ी मथुरा कासगंज पैसेंजर की बोगी संख्या 07535 में अचानक आग गई। ट्रेन से धुंआ उठता देख स्टेशन पर भगदड़ मच गई ट्रेन में आग की सूचना पर रेलवे अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग बुझती उससे पहले ही बोगी की छत और सीटें पूरी तरह जल चुकी थी। आग बुझाने के बाद जली हुई बोगी को ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं गनीमत ये रही कि ट्रेन ख़ाली खड़ी हुई थी। रात्रि 9 बजे के करीब गाड़ी मथुरा से कासगंज के लिए रवाना होती है।
Category
🗞
News