• 7 years ago
men beaten husband wife viral goes video in uttar pradesh

मामला मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के रोडबेज बस स्टेशन के पास का है जहां दोपहर के समय जब कुछ दंबग युवकों ने अपनी गाड़ी किसी दुकान के सामने खड़ी कर दी। दुकानदार ने गाड़ी हटाने को कहा तो गाड़ी सवार दबंग युवकों ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट होती देख उसकी पत्नी अपने पति को बचाने के लिए बीच-बचाव के लिए आई तो आरोपियों ने उसे भी नही बख्शा और उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। दुकानदार की इतनी पिटाई की गई कि उसके कपड़े तक फट गई, और उसे गम्भीर चोट भी लग गई , काफी देर तक चले हंगामे और मार पीट के बाद भी मुरादाबाद पुलिस का कही पता नही था जबकि मात्र दस कदम की दूरी पर रोडवेज पुलिस चौकी मौजूद हैं , आज की इस घटना ने थाना गलशहीद पुलिस की पोल खोल कर रख दी हैं ,क्योकि एक दंपत्ति सरेआम पिटती रही और पुलिस सोती रही इस पूरी घटना में कोइ भी अधिकारी कुछ भी कैमरे पर बोलने से बच रहे है

Category

🗞
News

Recommended