• 7 years ago
moradabad son in law fight with his wife's brother

मुरादाबाद एस एसपी कार्यालय के गेट पर अचानक हंगामे के शोर सुन कर लोगों का ध्यान एक तरफ गया। यहां एक व्यक्ति एक बुजुर्ग महिला को कंधे पर उठाए हुए था और कुछ लोग उसे खींचने में लगे हुए थे। जिसके कारण मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामे के शोर से पुलिस भी पहुँच गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दो पक्षो में जमकर लात घूसे चलते रहे और बेचारी बूढ़ी अम्मा कुछ नही कर पाईं। मौके पर मौजूद अम्मा के बेटे की पत्नी ने इन घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वो लोग मूंढा पांडे क्षेत्र के नियमापुर गांव के रहने वाले हैं और उनकी ननद और नंदोई उनकी सास को चोरी से यहां लाकर दो बीघा जमीन अपने नाम पर कराने आये थे जिसकी कीमत बीस लाख रुपये हैं, जबकि उनकी सास रहिसन्न अपनी बेटियों को जमीन देने के पक्ष में नही हैं, जब हमने मना किया तो वो लोग मारपीट करने लगे।

Category

🗞
News

Recommended