• 6 years ago
A student not given admit card after she saw teacher and peon in objectionable situtaion in Amethi.

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के जामो ब्लॉक अंतर्गत अहद एरिया में जनता इंटर कॉलेज स्थित है। 10 दिन पूर्व पास के गांव की दीप शिखा तिवारी कॉलेज पहुंची, जहां कॉलेज के एक कमरे में स्कूल की एक टीचर और चपरासी आपत्तिजनक स्थिति में थे और इसकी निगाह दोनों पर पड़ गई। दो दिन बाद जब स्टूडेंट दीप शिखा अपना एडमिट कार्ड लेने कॉलेज पहुंची तो उसे एडमिट कार्ड नहीं दिया गया, कहा गया कि तुम्हारी फीस नहीं जमा है तुम 4 हजार रुपये और दो तभी तुम्हे एडमिट कार्ड मिलेगा।

बेटी ने मां को बताई सच्चाई तो मां भी रह गई अवाक
स्टूडेंट की मानें तो उसकी पूरी फीस पहले ही जमा हो चुकी है। उधर एडमिट कार्ड न मिलने से आहत स्टूडेंट घर वापस तो पहुंची लेकिन स्कूल प्रशासन के रवैये से आहत होकर उसकी तबियत अचानक खराब हो गई। बेटी की बिगड़ती हालात देख मां ने उससे पूरी जानकारी ली। बेटी ने मां को जो बताया उसे सुनकर मां भी अवाक रह गई। बेटी से सच्चाई जानने के बाद मां अपनी बेटी को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची जहां डीएम शकुंतला गौतम से मिलकर उन्होंने पूरा मामला उनको बताया।

Category

🗞
News

Recommended