Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर 6 अप्रैल को रायपुर स्थित क्रेडा (CREDA) कार्यालय परिसर में अक्षय ऊर्जा (Akshay Urja) के क्षेत्र में 50 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने सौर ऊर्जा (Solar Energy) संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और सामान्य से सौर ऊर्जा में परिवर्तित ई रिक्शा (E-rickshaw) का लोकार्पण भी किया। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत को बढ़ावा मिल रहा है। नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के उपयोग से प्रदेश स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ेगा।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00We have also inaugurated three power-operated battery swapping stations and we have also
00:09inaugurated a solar panel-based electric rickshaw.
00:13The rickshaw you see here has a solar plate on top of it, which will provide energy, and
00:21they won't have to pay any money for it.