Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/27/2018
A solar refrigerator of army built in IIT Kanpur


कानपुर। भारतीय सेना के एक अफसर ने आईआईटी, कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर ऐसा चलता फिरता रेफ्रिजरेटर तैयार किया है जो सौर उर्जा से चलेगा। इसका इस्तेमाल देश की सीमा पर उन दुर्गम इलाकों में हो सकेगा जहां बिजली न होने से खाने-पीने की वस्तुऐं और कोल्ड चेन वाली दवाएं खराब हो जाती हैं।

आपने अक्सर सड़कों पर खोमचे और ठेलों पर सामान बिकते देखा होगा जिसपर बिक्री के लिये रखी वस्तुऐं मौसम की मार के चलते खराब हो जाती हैं। लेकिन आईआईटी, कानपुर की रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग प्रयोगशाला में एक पोर्टेबल रेफ्रिजरेशन कार्ट यानि ठेला तैयार किया गया है जो पूरी तरह से सौर उर्जा से संचालित होगा। इस सोलर रेफ्रिजरेशन को किसी खोमचे पर भी फिट किया जा सकता है। ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में ये ई-कार्ट दवाओं और सब्जियों के लिये जरूरी कोल्ड चेन बनाकर रखने में भी मददगार सबित होगा।

Category

🗞
News

Recommended