• 2 days ago
दरगाह कमेटी के कर्मचारियों ने फर्नीचर, अल्मारी व अस्थायी दुकानें हटाईं
अजमेर. उर्स मेले के मद्देनजर दरगाह परिसर में सुगम आवाजाही के लिए दरगाह कमेटी ने मंगलवार को सख्त एक्शन लिया। कमेटी के कार्मिकों ने परिसर के आवागमन के रास्तों में रखे काउंटर, अल्मारियां, फर्नीचर व टेंट लगा कर बनाई गई अस्थायी दुकानों के तिरपाल व बल्लियां हटाईं।

कमेटी की ओर से परिसर में अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस देकर सात दिन का समय दिया था। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर मंगलवार को कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान दरगाह थाना पुलिस भी मौजूद रही।

Category

🗞
News

Recommended