• 2 days ago
रामदेवरा क्षेत्र के छायण गांव में 11केवी विद्युत लाइन की केबल टूट कर रहवासी झोपड़ी पर गिरने से झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में झोपड़ी में रखा सामान और झोपड़ी जलकर राख हो गई, वहीं पास बंधे पालतू करीब 12 पशुओं की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। रामदेवरा से करीब 40 किमी दूर छायण गांव में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे किसान शोभसिंह के घर के पास बने झोपड़े़ पर 11केवी विद्युत लाइन की केबल गिरने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़े में बंधे 2 बछड़े और 10 बकरियां जलकर मर गईं। आग ने हवा के चलते भीषण रूप ले लिया, जिससे झोपड़े में रखा कई मण चारा भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने रेत और पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझने तक सब कुछ जल कर खाक हो गया। पीड़ित छायण निवासी शोभसिंह ने बताया कि गांव के बीच से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन की केबल के ढीले होकर टूटने से शॉर्ट सर्किट हुआ। पीड़ित किसान ने रामदेवरा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Category

🗞
News

Recommended