Watch Video: जैसलमेर में 15 मिनट की बूंदाबांदी से तर हुई सडक़ें

  • 2 months ago
स्वर्णनगरी में रविवार को छुट्टी का दिन उमस और चिपचिपाहट लिए मौसम के नाम रहा लेकिन शाम 6.03 बजे से करीब 12 मिनट के लिए हुई हल्की बारिश से वातावरण तर हो गया। बूंदाबांदी रुकने के बाद भी आकाश में काले बादलों का जमघट लगा रहा। जिससे और बारिश की संभावनाएं बलवती हो गई। रविवार को सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे। दोपहर के आसपास धूप खिलनी शुरू हुई। उमस की वजह से लोग पसीने में तरबतर होने पर विवश रहे। अवकाश का दिन होने से ज्यादातर लोगों ने घरों में कूलर व एयरकंडीशनर के आगे बैठना ही उचित समझा। शहर भ्रमण पर आए सैलानियों विशेषकर विदेशियों को यह मौसम ज्यादा परेशान करने वाला रहा। उनमें से कई जने हाथ पंखी व इलेक्ट्रोनिक पंखे से चेहरे पर हवा फेंकते भी दिखाई दिए। दिन का अधिकतम तापमान 39.9 और न्यूनतम 29.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00The sound of water flowing.

Recommended