• 16 hours ago
बदमाश ने साथियों के साथ मिल कर की थी दुकानदार पर फायरिंग
कार तक आकर सिगरेट नहीं देने पर हुआ था विवाद
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में नया नोहरा की एक कॉलोनी में रविवार शाम को फायरिंग के एक आरोपी ने घर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसके मकान की घेराबंदी की थी।

पुलिस ने बताया कि जीएडी सर्कल पर चाय की दुकान चलाने वाले रणजीत सिंह उर्फ रिंकू ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 26 जनवरी को रात 10.30 बजे वह और उसका भाई पवन सिंह हाड़ा दुकान पर थे। इसी दौरान एक कार में पांच युवक आए और एक युवक ने सिगरेट मांगी। रणजीत ने नीचे आकर लेने को कहा तो बदमाशों ने दोनों भाइयों से मारपीट की और अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक गोली पवन के कंधे में लगी। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
डीएसपी लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी झालावाड़ जिले के सारोला थाने के बुखारी गांव निवासी रजनीश पोर्ट (27) को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की थी, जबकि अन्य चारों आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपियों में से एक रुद्र उर्फ आरडीएक्स के बारे में जानकारी मिली। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए नया नोहरा में उसके मकान तक पहुंची। पुलिस को देख आरोपी रुद्र ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया और खुद को अवैध पिस्टल से गोली मार ली। पुलिस उसे चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी डॉ.अमृता दुहन ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को रुद्र की कई संगीन मामले में तलाश थी। पुलिस को घटना स्थल से दो कट्टे और एक पिस्टल मिली है। फोरेंसिक टीम और एमओबी ने घटनास्थल से नमूने लिए।


Category

🗞
News

Recommended