• 2 hours ago
हिण्डौनसिटी. चौपड़ सर्किल के पास बुधवार देर शाम पॉवर टूल्स की दुकान में लगी आग पर चार घंटे में काबू पाया गया। आग से दुकान में रखीं पत्थर कटिंग की मशीनें व उपकरण सहित फर्नीचर जल गया। साथ ही दुकान का भवन तपन से दरक कर क्षतिग्रस्त हो गया। पीडि़त दुकानदार ने आग लगने से करीब 20 लाख रुपए के सामान व भवन का नुकसान होना बताया है। गुरुवार को जली दुकान को देख घटना की जानकारी के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा।

Category

🗞
News

Recommended